ETV Bharat / state

औरंगाबाद: CRPF ने लोकसभा चुनाव से पहले जब्त विस्फोटकों को किया नष्ट - वाहन चेकिंग के दौरान जब्त विस्फोटक

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि विस्फोटक को नष्ट करने में 153 बटालियन की मदद ली गई. इस दौरान सीआरपीएफ सहित जिला पुलिस भी मौजूद रही.

विस्फोटक नष्ट
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 8:04 PM IST

औरंगाबाद: जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित उमगा पहाड़ी पर बरामद विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज किया गया. करीब 75 आईईडी, 18 हैंड ग्रेनेड , 375 किलोग्राम जिलेटिन और 1000 डेटोनेटर को नष्ट किया गया.

aurangabad
विस्फोटक सामग्री को जमीन में दफनाती पुलिस

वाहन चेकिंग के दौरान जब्त हुआ था विस्फोटक
एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले वाहन चेकिंग के दौरान बटाने नदी के पास भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया था. मदनापुर थाना और मुफस्सिल थाना ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसे सीआरपीएफ और जिला पुलिस की मदद से नष्ट किया गया.

देखिए खास रिपोर्ट

153 बटालियन की ली गई मदद
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि विस्फोटक को नष्ट करने में 153 बटालियन की मदद ली गई. जिसका नेतृत्व एएसआई अमरदेव सिंह ने किया. इस दौरान सीआरपीएफ सहित जिला पुलिस भी मौजूद रही.

औरंगाबाद: जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित उमगा पहाड़ी पर बरामद विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज किया गया. करीब 75 आईईडी, 18 हैंड ग्रेनेड , 375 किलोग्राम जिलेटिन और 1000 डेटोनेटर को नष्ट किया गया.

aurangabad
विस्फोटक सामग्री को जमीन में दफनाती पुलिस

वाहन चेकिंग के दौरान जब्त हुआ था विस्फोटक
एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले वाहन चेकिंग के दौरान बटाने नदी के पास भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया गया था. मदनापुर थाना और मुफस्सिल थाना ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसे सीआरपीएफ और जिला पुलिस की मदद से नष्ट किया गया.

देखिए खास रिपोर्ट

153 बटालियन की ली गई मदद
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि विस्फोटक को नष्ट करने में 153 बटालियन की मदद ली गई. जिसका नेतृत्व एएसआई अमरदेव सिंह ने किया. इस दौरान सीआरपीएफ सहित जिला पुलिस भी मौजूद रही.

Intro:bh_au_01_naxali_gand_mein_visfotak_defuse_vis_ byte_pkg_ptc_special_bh10003
एंकर:- औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित उमगा पहाड़ी स्थित फायरिंग रेंज में भारी मात्रा में बरामद हुए विस्फोट को डिफ्यूज किया गया। बरामद 75 आईडी बम, 18 हैंड ग्रेनेड, 375 किलोग्राम जिलेटिन, 1000 डेटोनेटर बरामद, डिफ्यूज का कार्य जारी।
स्पेशल रिपोर्ट संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद



Body:गौरतलब है कि औरंगाबाद सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के द्वारा नक्सलियों को द्वारा जंगल एवं सड़क में लगाए हुए बरामद विस्फोटक को डिफ्यूज किया। बरामद विस्फोटक मदनपुर थाना में सुरक्षित रखा गया था जिसमें 75 आईडी बम लगभग डेढ़ किलो का वजन, अट्ठारह हैंड गन्नेट, एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र से जप्त नक्सली कांड में 375 किलोग्राम जिलेटिन एवं 1000 डेटोनेटर को फायरिंग रेंज में डिफ्यूज के करवाई किया जा रहा है।


Conclusion:एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में भारी मात्रा में विस्फोटक मदनपुर थाना एवं मुफस्सिल थाना द्वारा जप्त किया गया था जो नक्सलियों के द्वारा जंगल एवं सड़क में लगाया गया था वही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के पूर्व वाहन चेकिंग दौरान बटाने नदी के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था। इस डिफरेंस के कार्य में 153 बटालियन एवं बीडी डी स्क्वायड एवं मदनपुर थाना की पुलिस भी मौजूद है।
1.वाइट:- राजेश कुमार सिंह एसपी अभियान औरंगाबाद।
पीटीसी संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.