औरंगाबादः जिले के नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के भीतरी दोकरी गांव के पूरब पहाड़ के गुफा से गुरुवार को एक 12 वर्षीय किशोर का शव मिला है. लाश की पहचान ताराडीह गांव निवासी स्वर्गीय अमरदीप चौहान का पुत्र तुषार कुमार उर्फ टूटू के रूप में हुई है.
हत्या की आशंका
दरअसल, तुषार बुधवार शाम करीब तीन बजे से ही गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. फिर गुरुवार को उसका शव मिलने की खबर परिजनों को मिली. शव पर जख्म के निशान थे. तुषार की मां धनवा कुंवर ने हत्या की आशंका जताई है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि तुषार के पिता की पहले ही मौत हो गई थी. अब उसके परिवार में उसकी मां के अलावे एक छोटा भाई और छोटी बहन है. सर्किल इंस्पेक्टर नेहाल अहमद खान ने बताया कि पूरब पहाड़ के गुफा में पत्थरों के बीच एक किशोर का शव मिला है. शरीर जख्म के काफी निशान है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.