औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में हंगामा हुआ था. ओबरा थाना क्षेत्र के कारा रसुलबाग ग्राम में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुए पत्थरबाजी की घटना पर जिला प्रशासन सख्त है. जिला प्रशासन ने गांव के बाजार में पुलिस बल का फ्लैग मार्च कराया है और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है. एसपी ने अफवाह फैलाने और गलत न्यूज़ चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. एसपी और डीएम ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें - Stone Pelting In Aurangabad: दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, थानाध्यक्ष-एएसआई समेत 12 लोग घायल
औरंगाबाद में नियंत्रण में स्थिति : औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम कारा रसूलबाग में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो पक्षों में तनाव उत्पन्न होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसे वहां उपस्थित पुलिस बल और पदाधिकारी द्वारा त्वरित नियंत्रण में कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि उनके और जिला पदाधिकारी द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था संधारण और साक्ष्यानुसार घटना का उद्भेदन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
''घटना के तत्काल बाद वे डीएम श्रीकांत शास्त्री के साथ घटनास्थल तक पहुंचे थे. फिलहाल दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार और दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषिराज घटनास्थल पर मौजूद होकर सारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.''- स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद
दर्ज हुआ मुकदमा, 3 गिरफ्तार : एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि इस घटना के संदर्भ में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. कांड का अनुसंधान जारी है. वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है.
'अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई' : एसपी ने बताया कि अफवाह फैलाने या भ्रामक खबरें चलाने पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें. कारा गांव में कर में स्टैटिक बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. फ्लैग मार्च किया जा रहा है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.