औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ नहर के पास पुलिस ने स्प्रिट की बड़ी खेप को जब्त किया. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मदनपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
गौरतलब है कि मदनपुर पुलिस ने ट्रक पर लादकर ले जाए जा रहे स्प्रिट को गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि धंधेबाज स्प्रिट की बड़ी खेप ट्रक में लोडकर ले जाने वाले हैं. सूचना के आधार पर मदनपुर थाना की पुलिस ने चिरैयाटांड नहर के पास घेराबंदी कर कार्रवाई की.
पुलिस को देखते ही तस्कर फरार
इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका. पुलिस को देखते ही ट्रक में सवार तस्कर भाग गए. पुलिस ने ट्रक में लोड 5180 लीटर स्प्रिट जब्त किया. स्प्रिट को 35 लीटर क्षमता वाले 148 गैलन में रखा गया था.
यह भी पढ़ें- मुंगेरः 40 लीटर देसी शराब के साथ ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त
"4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. ट्रक मालिक और ड्राइवर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में सभी धंधेबाज फिलहाल पुलिस की पकड़ से फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- पंकज कुमार सैनी, मदनपुर थानाध्यक्ष