ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब की बड़ी खेप बरामद - आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल

पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया कि ट्रक और मैजिक से 1168 कार्टन के अंदर से 56064 बोतल में 10 हजार 94 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है.

लाखों की शराब बरामद
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 10:12 AM IST

औरंगाबाद: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब और हरियाणा से ट्रक और मैजिक के द्वारा हसपुरा लाई जा रही लाखों की शराब बरामद की है. वहीं, पुलिस ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुआ. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं, पुलिस आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है.

Aurangabad
हसपुरा थाना

पशु आहार के बोरे में छिपाई थी शराब
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक बेहद शातिर किस्म के तस्कर हैं. जो शराब को पशु आहार के बोरों में छुपाकर ला रहे थे. लेकिन पुलिस की सतकर्ता के चलते आरोपियों की योजना फेल हो गई. एसडीपीओ ने बताया कि शराब सप्लाई करने वाले और बेचने वाले दोनों तरफ के लोग पकड़े गए हैं. अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस मामले में सभी धंधेबाजों की शिनाख्त कर ली गई है.

लाखों की शराब बरामद

लाखों कीमत की है शराब
पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया कि ट्रक और मैजिक से 1168 कार्टन के अंदर से 56064 बोतल में 10 हजार 94 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं, पुलिस ने शराब के साथ इटवां गांव निवासी प्रमोद प्रसाद और ट्रक चालक नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है.

औरंगाबाद: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब और हरियाणा से ट्रक और मैजिक के द्वारा हसपुरा लाई जा रही लाखों की शराब बरामद की है. वहीं, पुलिस ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुआ. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं, पुलिस आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है.

Aurangabad
हसपुरा थाना

पशु आहार के बोरे में छिपाई थी शराब
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक बेहद शातिर किस्म के तस्कर हैं. जो शराब को पशु आहार के बोरों में छुपाकर ला रहे थे. लेकिन पुलिस की सतकर्ता के चलते आरोपियों की योजना फेल हो गई. एसडीपीओ ने बताया कि शराब सप्लाई करने वाले और बेचने वाले दोनों तरफ के लोग पकड़े गए हैं. अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस मामले में सभी धंधेबाजों की शिनाख्त कर ली गई है.

लाखों की शराब बरामद

लाखों कीमत की है शराब
पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है. पुलिस ने बताया कि ट्रक और मैजिक से 1168 कार्टन के अंदर से 56064 बोतल में 10 हजार 94 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं, पुलिस ने शराब के साथ इटवां गांव निवासी प्रमोद प्रसाद और ट्रक चालक नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है.

Intro:bh_au_01_sharab_baramad_vis_byte_pkg_bh10003
एंकर -औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र पशु आहार के बोरे से छुपाकर लाये गए एक ट्रक अंग्रेजी शराब हसपुरा पुलिस ने धंधेबाज के साथ पकड़ा।जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप दूसरे राज्य से हसपुरा क्षेत्र में आया हैBody:V.o.1शराब उतरवा रहे व्यवसायी इटवां गाँव निवासी प्रमोद प्रसाद व ट्रक चालक नरेंद्र कुमार को हिरासत में ले वाहन सहित थाना में ले आये।
ट्रक व मैजिक से 1168 कार्टून अरूणाचल प्रदेश निर्मित क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। प्रत्येक कार्टून में 180 एमएल का 48 बोतल में कुल 56064 बोतल में 10 हजार 94 लीटर अंग्रेजी शराब था।बरामद ट्रक RJ 02GA 1511 राजस्थान का है जिसका चालक हरियाणा के जिला झंजर थाना बहादुरगढ़ के आशोदा गांव का निवासी है। मैजिक का नं BR11S 1192 है चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया ।
शराब का खेप राज्य में लाने के लिए धंधेबाज पहले ट्रक में शराब का कार्टून सजाकर उपर से पशु आहार के बोरी में चना का डंठल भरकर बोरी से छुपाकर कई सीमाक्षेत्रो के चेकपोस्ट पर करते हुए आराम से हसपुरा का इटवां गांव पहुंच गया।लेकिन इसकी भनक हसपुरा पुलिस लग गई थी।Conclusion:V.o.2पुलिस ने अपना जाल बिछाया गुरुवार के रात एक बजे भेदिये ने सूचना दिया कि थानाक्षेत्र के हसपुरा - पचरुखीया रोड में महल चिमनी ईंट भट्ठा पर एक ट्रक से अंग्रेजी शराब दूसरे वाहन में लोड किया जा रहा है।हसपुरा पुलिस ने थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापा मारा।शराब लदे एक ट्रक और एक मैजिक वाहन जप्त कियाभारी मात्रा में शराब बरामदगी की सूचना पर दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी हसपुरा पहुंचकर स्थल का मुआयना किया।गिरफ्तार ड्राइबर व धंधेबाज से पूछताछ किया।एसडीपीओ कहा कि शराब सप्लाई करने वाले व बेचने वाले दोनों तरफ के लोग पकड़े गए है।इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकता है।शराब तस्तकर बहुत चालाकी से शराब लाये थे लेकिन पुलिस के सतर्कता के कारण पकड़े गये।इस मामले में सभी धंधेबाज को शिनाख्त कर लिया गया है।
वाईट - राजकुमार तिवारी एसडीपीओ दाउदनगर औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.