औरंगाबाद: जिले के देव में पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया. पुलिस ने जंगल और गांव में करीब एक दर्जन से अधिक महुआ भट्ठियों को नष्ट किया और करीब 1000 लीटर जावा महुआ बरामद की.
यह भी पढ़ें: पुलिस विधेयक का विपक्ष ने किया विरोध, कहा- ये लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की साजिश
दरअसल, होली पर्व के मौके पर शराब कारोबारी बड़े पैमाने पर शराब निर्मित करने की तैयारी में थे. ताकि ज्यादा से ज्यादा शराब बेचकर रुपये कमा सकें. वहीं, पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शराब करोबारी मौके से फरार हो गया.
वहीं, देव थाने की पुलिस को इस छापेमारी के क्रम में 1000 लीटर शराब बरामद हुई. वहीं, शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.