औरंगाबाद: जिले में प्लेसमेंट के नाम की जा रही पैसों की अवैध वसूली से नाराज़ छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया. मामला जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी स्थित सिद्धार्थ आईटीआई कॉलेज से जुड़ा है.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश का तंज- 'कम से कम महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला की अहमियत को समझा'
प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले छात्र
वहीं, कॉलेज में छात्रों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल कॉलेज पहुंचे. डीएम के कॉलेज केम्पस पहुंचते ही छात्रों ने उनका घेराव कर लिया और न्याय की मांग करने लगे. डीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने कॉलेज प्रशासन से बात की. वहीं, मामले के जांच के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा कैंपस सिलेक्शन आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी. साथ ही छात्रों से पैसों की उगाही का मामला भी सामने आया है. उन्होंने श्रम अधीक्षक और जम्होर थानाध्यक्ष को इसकी गहनता से जांच करने और जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द उन्हें सौपने का आदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि अगर कॉलेज प्रबंधक इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी