औरंगाबाद: जिले के सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने सभी सेक्टर पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं आदर्श आचार संहिता कोषांग के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की.
गौरतलब है कि इस बैठक में आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी, शैलेन्द्र कुमार, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
आदर्श आचार संहिता से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण
उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया गया कि आदर्श आचार संहिता कोषांग के उल्लंघन का मामला यदि सामने आता है, तो अविलंब रिपोर्ट करें. वहीं जरूरत पड़ने पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करें.