औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन (Arms Recovered In Aurangabad Anti Naxal Operation) के दौरान भारी मात्रा में हथियार, कारतूस सहित कई अन्य प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा (Aurangabad SP Kantesh Kumar Mishra) ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि खुफिया इनपुट मिला था कि अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना के बन्दी, करीबा डोभा, पचरूखिया एवं आसपास के जंगलों में माओवादियों की टीम सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी कर रही है. इसी सूचना के आधार कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें-सुरक्षा एजेंसियों को है इन 5 नक्सलियों की तलाश, इनमें से 3 पर एक करोड़ का इनाम
"छापेमारी अभियान से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार छापेमारी अभियान जारी है."-कांतेश कुमार मिश्र, एसपी, औरंगाबाद
पहाड़ों में नक्सलियों ने छुपाकर रखा था हथियारः औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सर्च अभियान में ही पहाड़ों में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया विस्फोटक, अन्य अपत्तिजनक वस्तुओं एवं जीवन यापन के सामानो समेत कुल 43 सामानों को बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया. नष्ट किये गये आपत्तिजनक सामानों के अलावा पुलिस ने मौके से एक फ्लैश, एक 303 बोल्ट, 7.62 एमएम का 46 जिंदा कारतूस, एक पीएलजीए कैप, एक गोदरेज की बंद तिजोरी, 19 प्रेशर स्वीच शामिल है.
तिजोरी सहित कई घरेलू सामग्री भी मौके से मिलेः मौके पर जीवन यापन की बरामद सामग्रियों में एक प्लास्टिक कंटेनर, 50 फीट बिजली का तार, एक अदद कोर्डेक्स वायर क्नॉट, दो बैट्री, 27 पावर सोर्स (9 वोल्ट बैट्री), 180 मीटर कोर्डेक्स वायर, 90 मीटर बिजली तार, एक प्रेशर आइईडी, 35 मीटर काले रंग का रेमंड का कपड़ा, 1 गोदरेज तिजोरी, 3 लाईटर, 2 हेक्सा, 1 कटर, 1 कैमरा फ्लैश, 1 मल्टी मीटर, 2 कॉम्बैट कैप (1 पीएलजीए बैज), 2 किलो अल्यूमीनियम पाउडर, 1 इलेक्ट्रिक ग्राइंडर, 1 इलेक्ट्रिक कटर, चार-चार बैट्री का पावर सोर्स 7 अदद, 5 जोड़ी स्पॉर्टस शूज, 1 जोड़ी जंगल शू, बिस्कुट पैकेट 5 अदद, 1 सुगर फ्री, 8 बोतल छपाई स्याही एवं 2 पैकेट सत्तू शामिल है.
मदनपुर थाना में दर्ज कराया गया मामलाः एसपी ने बताया कि बरामद सामानों को जब्त कर विधिवत जब्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया. इस मामले में भारतीय दंड विधि की धारा 147, 148, 149, 307, 353, 120बी, 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 25(1-बी), 26, 35 शस्त्र अधिनियम एवं 13, 16, 18, 20 यूएपीए एक्ट के तहत मदनपुर थाना (Madanpur police station in Aurangabad) में कांड सं.-632/22 दर्ज किया गया है।.मामले में 10 से 15 अज्ञात माओवादियों को आरोपी बनाया गया है.
ऑपरेशन में 205 कोबरा बटालियन की टीमें थी शामिलः इस सूचना पर उनके एवं 205 कोबरा वाहिनी के समादेष्टा कैलाश के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार, कोबरा के सहायक समादेष्टा अमित कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी महाले मनीष एवं लोकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कोबरा, सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने उस इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज किया.