ETV Bharat / state

औरंगाबादः छठ घाट के निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत - डीएम सौरभ जोरवाल

बारुण प्रखंड के बटूरा गांव के सूर्य मंदिर तालाब में छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीण ने एस्टीमेट के अनुसार काम नहीं कराने का आरोप लगाया है.

Breaking News
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:54 PM IST

औरंगाबाद (बारुण): जिले में विधायक फंड से हो रहे छठ घाट के निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए काम पर रोक लगाने की मांग की है. उस संदर्भ में दर्जनों लोग डीएम सौरभ जोरवाल से भी मिले.

'एस्टीमेट के अनुसार नहीं हो रहा काम'
पूरा मामला बारुण प्रखंड के बटूरा गांव का है. जहां सूर्य मंदिर तालाब में छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है. यह निर्माण विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह की ओर से जारी फंड से कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि घाट निर्माण में एस्टीमेट के अनुसार काम नहीं कराया जा रहा है.

गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण में घटिया किस्म की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. ढ़लाई में छड़ नहीं दिया जा रहा है. इस तरह घाट का निर्माण हुआ तो एक साल भी नहीं चल सकेगा. उन्होंने कहा कि छठ के अवसर पर आसपास के दर्जन भर से अधिक गांव से लोग यहां अर्घ्य देने आते हैं.

औरंगाबाद
ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है

विधायक ने नहीं ली सुध
लोगों ने बताया कि निर्माण में भ्रष्टाचार के बारे में कनीय अभियंता और विधायक को जानकारी दी गई थी. लेकिन उन लोगों ने सुधी नहीं ली. डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

औरंगाबाद (बारुण): जिले में विधायक फंड से हो रहे छठ घाट के निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए काम पर रोक लगाने की मांग की है. उस संदर्भ में दर्जनों लोग डीएम सौरभ जोरवाल से भी मिले.

'एस्टीमेट के अनुसार नहीं हो रहा काम'
पूरा मामला बारुण प्रखंड के बटूरा गांव का है. जहां सूर्य मंदिर तालाब में छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है. यह निर्माण विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह की ओर से जारी फंड से कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि घाट निर्माण में एस्टीमेट के अनुसार काम नहीं कराया जा रहा है.

गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण में घटिया किस्म की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. ढ़लाई में छड़ नहीं दिया जा रहा है. इस तरह घाट का निर्माण हुआ तो एक साल भी नहीं चल सकेगा. उन्होंने कहा कि छठ के अवसर पर आसपास के दर्जन भर से अधिक गांव से लोग यहां अर्घ्य देने आते हैं.

औरंगाबाद
ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है

विधायक ने नहीं ली सुध
लोगों ने बताया कि निर्माण में भ्रष्टाचार के बारे में कनीय अभियंता और विधायक को जानकारी दी गई थी. लेकिन उन लोगों ने सुधी नहीं ली. डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.