औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में ठंड की वजह से स्कूल बंद (Schools closed till 7 January due to cold) हो गए हैं. 2 जनवरी से 7 जनवरी तक सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया गया है. दरअसल नए साल की शुरुआत के साथ ही इन दिनों हांड़ कंपा देने वाली ठंड देखने को मिल रही है. लोगों का इस कड़कड़ाती ठंड में घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल (District Magistrate Saurabh Jorwal) ने ये आदेश जारी किया है.
ये भी पढे़ं- बिहार में स्कूलों के लिए अवकाश तालिका जारी, 60 दिन मिलेगी छुट्टी
2 जनवरी से 7 जनवरी तक सभी स्कूल बंद: दरअसल नए साल की शुरुआत के साथ ही जिले में भीषण शीतलहर जारी है. शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को बन्द करने का आदेश जारी (All schools closed till January 7 in Aurangabad) किया है. यह आदेश 12वीं कक्षा तक के सभी शिक्षण गतिविधियों पर लागू होगी. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इससे पहले भी 26 से 31 दिसम्बर तक विद्यालय बन्द करने का आदेश जारी किया था. ठंढ का प्रकोप बढ़ने के कारण उसे 2 जनवरी से 7 जनवरी तक पुनः बंद रखने का आदेश दिया गया है.
सभी प्रखण्डों के शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया आदेश: यह आदेश सभी कोचिंग क्लासेस पर भी लागू है. जिलाधिकारी के न्यायालय से निकले आदेश के अनुसार आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जिले के सभी प्राइमरी,मध्य और उच्च विद्यालय के साथ साथ कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय की शिक्षण गतिविधि 2 जनवरी से 7 जनवरी तक बंद रहेगी. यह आदेश सभी प्रखण्डों के शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है.
ये भी पढे़ं- औरंगाबाद की नई SP होंगी स्वपना जी मेश्राम, एसपी कांतेश कुमार मिश्र का तबादला