औरंगाबाद: जिले में सोन नदी के विभिन्न घाटों पर हो रहे अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ खनन विभाग का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. मंगलवार को खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 4 ट्रकों को जब्त किया.
विभिन्न घाटों पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई जिले के बारुण प्रखण्ड के विभिन्न घाटों पर हुई. जिसमें बालू माफियाओं के खिलाफ एनिकट घाट, देवी घाट, कोचाढ़, इंगलिश, गोठौली घाट पर कार्रवाई हुई. यह कार्रवाई जिला खनन अधिकारी मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष रंजय कुमार के साथ संयुक्त रूप से की गयी. छापेमारी के दौरान चार ट्रक को अवैध बालू परिवहन और उठाव करते हुए पकड़ा गया. जिसे बारुण थाना को सौंप दिया गया.
वाहनों से वसूला जाएगा जुर्माना
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए वाहनों से जुर्माना वसूल किया जाएगा और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. बता दें कुछ दिनों पहले हुई कार्रवाई में चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. जिसके बाद भी अवैध परिवहन करने वालों की गतिविधि में कोई कमी नहीं आई है.