औरंगाबाद: जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार और मोटर यान निरीक्षक उपेन्द्र राव ने संयुक्त रूप से बारुण प्रखंड में सोन नदी के किनारे कार्रवाई की.
आगे भी अवैध बालू कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं. अवैध खनन के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी'- अनिल कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद
अवैध खनन कारोबारियों पर शिकंजा
प्रशासन ने अवैध रूप से बालू खनन करते गाड़ियों की सघन छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 3 पोकलेन और एक अवैध बालू से लदे ट्रक को जब्त किया गया. साथ ही 8 अतिरिक्त अवैध बालू से लदे ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया.