औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित देव थाना की पुलिस जीप मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देव में चल रहा है. जिसमें एक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
गश्ती के दौरान हुआ हादसा
दुर्घटना में एएसआई दिनेश कुमार मंडल सहित चार लोग घायल हुए हैं. सिपाही आशा कुमारी, रीना कुमारी और गाड़ी का चालक पंकज कुमार भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्ती पर थी, इस दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर गाड़ी के चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिस वजह से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
सभी का चल रहा इलाज
दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शेखर सौरव सहित अन्य पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. औरंगाबाद पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि एएसआई को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि 2 सिपाही और एक चालक को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है. सभी का इलाज चल रहा है.