औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाके लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन साहसी की शुरुआत की गई. राष्ट्रीय स्तर पर छात्राओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एबीवीपी की ओर से यह पहल की गई.
मिशन साहसी के लिए छात्राओं में उत्साह
मिशन साहसी जिले के स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं और युवतियों को सशक्त बनाकर आत्मविश्वास पैदा करेगा. मिशन साहसी के तहत सैकड़ों स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को जुडो कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसका मकसद है जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा के लिए उसका इस्तेमाल कर सके. इस प्रशिक्षण में भाग ले रही छात्राओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है.
10 हजार छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
बता दें कि मिशन साहसी के तहत यह कार्यक्रम जिले में कॉलेज और स्कूलों में चलाया जा रहा है. इसमें लगभग 10 हजार छात्राओं को मार्शल आर्ट कराटे की ट्रेन दी जाएगी. हर एक स्कूल को मिशन साहसी से जोड़ने की कवायद की जा रही है.