गया : बिहार के गया-औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ चले ऑपरेशन में आईइडी (IED) और अन्य नक्सली सामग्री बरामदी किए गए हैं. एसएसबी 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता और कोबरा 205 के कमांडेंट कैलाश प्रसाद को सूचना मिली थी, उसी के आधार पर ऑपरेशन चला. इस ऑपरेशन में नक्सली ठिकानों से आधा दर्जन आईईडी (half a dozen IEDs were found in Gaya)व अन्य नक्सली सामान बरामद हुए हैं. नक्सली साहित्य भी मिला है.
ये भी पढ़ें :-औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
सुरक्षा बलों के अधिकारियों के निर्देशानुसार चली कार्रवाई : सुरक्षाबलों के अधिकारियों रामवीर कुमार (सहायक कमांडेंट एसएसबी) एवं दीपक पटवाल उप कमांडेंट 205 कोबरा कैंप के नेतृत्व में पचरुखिया से एक टीम व बिहार पुलिस थाना मदनपुर के संयुक्त कार्यबल की ओर से एक सर्च अभियान चलाया गया. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन में गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र के छकरबंधा के करीवाडोभा, बांसडीह और सहिया फॉरेस्ट के जंगली इलाके से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई. इसमें आईईडी और नक्सली साहित्य समेत अन्य सामान हैं.
जब्त सामान में ये चीजें हैं शामिल :10 किलो का केन आईईडी सिलेंडर, आईईडी समेत विस्फोटक बरामद विस्फोटकों में 10 किलो का केन आईईडी के अलावे इलेक्ट्रिक डेटोनेटर- 07, प्रेशर स्विच -06, मोबाइल फ़ोन- 07, बैटरी 04, मेडिसीन, नक्सल लिटरेचर, कंटेनर IED 10, कंटेनर 03, एक्सप्लोसिव ANFO 25 किलो, फ्यूल आयल- 05 बॉटल, इलेक्ट्रिक वायर 250 मीटर , प्रेशर IED मैकेनिज्म- 05, मैन्युअल वेइटिंग मशीन (तराज़ू) - 01, एल्युमीनियम यूटेन्सिल - 01, प्लास्टिक कंटेनर - 01, पोलोथिन शीट 200 मीटर, आयरन कटर - 02,कैची (सीज़र) - 01, एल्युमीनियम कंटेनर 15 किलो - 01, रोज इस्तेमाल होने वाले कपड़े, प्रेशर IED हैं.
सीमावर्ती क्षेत्र से लगातार मिल रहे हैं विस्फोटक, किए जा रहे हैं डिफ्यूज : सुरक्षा बलों के अधिकारियों के अनुसार गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र से लगातार विस्फोटक मिल रहे हैं. वहीं अन्य नक्सली सामग्रियों की बरामदगी की जा रही है. करीवाडोभा, बांसडीह और सहिया छकरबंधा फारेस्ट के जंगली इलाके में भाकपा माओवादियों के खिलाफ सुबह से लेकर शाम तक लगातार सघन छापामारी चल रही है. ऑपरेशन से नक्सलियों के पांव उखड रहे है. इसी कड़ी में उनके द्वारा गुफा में छुपाकर रखे गए IED एवं नक्सल सामग्री को बरामद कर बर्बाद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :-औरंगाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े दो हार्डकोर नक्सली, CRPF कैम्प पर अटैक समेत कई मामलों में थी तलाश