औरंगाबाद: जिले के कोविड संक्रमितों के लिए एक राहत की खबर है. जिला प्रशासन की ओर से सदर प्रखंड परिसर स्थित नवनिर्मित पीएनबी स्व रोजगार प्रशिक्षण केंद्र में आज से 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत की गई है.
इसे भी पढ़े: कोरोना के डर से अस्पताल खाली, इलाज कराने नहीं आ रहे मरीज
फिलहाल 24 बेड की व्यवस्था
इस आईसोलेशन सेंटर में पहले दिन 24 कोविड संक्रमितों के रहने की व्यवस्था की गई है. जानकारी के मुताबिक, भवन की साफ सफाई का कार्य करा लिया गया है. इसके साथ ही इस सेंटर में कोरोना के मरीजों को रखने के लिए बेड एवं ऑक्सीजन सिलिंडर, कंसंट्रेटर, डस्टबिन की व्यवस्था की गई है. वहीं पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों को बैठने के लिए कार्यालय कक्ष का निर्माण किया जा रहा है. इस डेडीकेटेड कोविड सेंटर की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड की मांग पुलिस अधीक्षक से की गई है.
इसे भी पढ़े: ऑक्सीजन की किल्लत से पटना के अस्पतालों में मरीजों की 'NO ENTRY'
प्रत्येक कमरे में होंगे चार बेड
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम कुमार मनोज ने बताया कि सदर प्रखंड के भव्य परिसर में शुरू हुए इस आइसोलेशन सेंटर में प्रत्येक कमरे में चार बेड और दो ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध रहेंगे. वहीं कोविड पेशेंट के लिए दो बाथरूम एवं दो शोचालय की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सभी पेशेंटों की देख रेख के लिए चिकित्सक एवं नर्सिंग टीम उपलब्ध रहेगी. जो समय-समय पर उनका निरीक्षण करेगी.