औरंगाबाद: जिले की नगर थाना पुलिस ने 4 ईरानी नागरिकों को हिरासत में लिया. दरअसल, ग्रामीणों को इन पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें शक के आधार पर हिरासत में ले लिया.
इन विदेशी नागरिकों को थाने में ले जाकर पुलिस ने पूछताछ की. इनके सभी दस्तावेज भी तलाशे गए. एसडीपीओ ने खुद इनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
विदेशी यात्रियों की पहचान कामयारा, शहनाज, रहीम जडे, कथा फरिश्ता के रुप में की गई. यह लोग शहर के महाराजगंज रोड में देखे गए. वहां मौजूद लोगों को कुछ शक हुआ. तभी उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद इन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया.
SDPO ने दी जानकारी
बता दें कि इनके पास से जो पासपोर्ट मिला है उसके कवर पर यूरोपियन लिखा है. उस पर ईरानी मुहर लगी है. ये लोग बीते 8 जून को भारत आए हैं. मामले के बारे में एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि जिले में विदेशी नागरिक द्वारा ठगी का मामला प्रकाश में आया था. इसी के तहत पुलिस को विदेशी नागरिकों की मौजूदगी की सूचना दी गई. हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिकों से गहन पूछताछ की गई. जिला पुलिस और आईबी ने हर पहलू पर जांच की. सब कुछ सही पाए जाने के बाद इन्हें रिहा कर दिया गया.
-
नालंदा: तालाब किनारे खेल रहे 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत https://t.co/kBo3mnqvNR
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नालंदा: तालाब किनारे खेल रहे 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत https://t.co/kBo3mnqvNR
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019नालंदा: तालाब किनारे खेल रहे 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत https://t.co/kBo3mnqvNR
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019