ETV Bharat / state

औरंगाबाद: शक के आधार पर 4 ईरानी नागरिक हिरासत में, पूछताछ के बाद हुए रिहा

नालंदा के महाराजगंज रोड में चार विदेशी नागरिक देखे गए. संदिग्ध लगने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की.

ईरानी नागरिक
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 7:34 PM IST

औरंगाबाद: जिले की नगर थाना पुलिस ने 4 ईरानी नागरिकों को हिरासत में लिया. दरअसल, ग्रामीणों को इन पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें शक के आधार पर हिरासत में ले लिया.

एसडीपीओ का बयान

इन विदेशी नागरिकों को थाने में ले जाकर पुलिस ने पूछताछ की. इनके सभी दस्तावेज भी तलाशे गए. एसडीपीओ ने खुद इनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया.

Aurangabad
अनूप कुमार, एसडीपीओ

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
विदेशी यात्रियों की पहचान कामयारा, शहनाज, रहीम जडे, कथा फरिश्ता के रुप में की गई. यह लोग शहर के महाराजगंज रोड में देखे गए. वहां मौजूद लोगों को कुछ शक हुआ. तभी उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद इन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया.

aurangabad
थाना ले जाती पुलिस

SDPO ने दी जानकारी
बता दें कि इनके पास से जो पासपोर्ट मिला है उसके कवर पर यूरोपियन लिखा है. उस पर ईरानी मुहर लगी है. ये लोग बीते 8 जून को भारत आए हैं. मामले के बारे में एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि जिले में विदेशी नागरिक द्वारा ठगी का मामला प्रकाश में आया था. इसी के तहत पुलिस को विदेशी नागरिकों की मौजूदगी की सूचना दी गई. हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिकों से गहन पूछताछ की गई. जिला पुलिस और आईबी ने हर पहलू पर जांच की. सब कुछ सही पाए जाने के बाद इन्हें रिहा कर दिया गया.

  • नालंदा: तालाब किनारे खेल रहे 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत https://t.co/kBo3mnqvNR

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

औरंगाबाद: जिले की नगर थाना पुलिस ने 4 ईरानी नागरिकों को हिरासत में लिया. दरअसल, ग्रामीणों को इन पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें शक के आधार पर हिरासत में ले लिया.

एसडीपीओ का बयान

इन विदेशी नागरिकों को थाने में ले जाकर पुलिस ने पूछताछ की. इनके सभी दस्तावेज भी तलाशे गए. एसडीपीओ ने खुद इनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया.

Aurangabad
अनूप कुमार, एसडीपीओ

स्थानीय लोगों ने दी सूचना
विदेशी यात्रियों की पहचान कामयारा, शहनाज, रहीम जडे, कथा फरिश्ता के रुप में की गई. यह लोग शहर के महाराजगंज रोड में देखे गए. वहां मौजूद लोगों को कुछ शक हुआ. तभी उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद इन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया.

aurangabad
थाना ले जाती पुलिस

SDPO ने दी जानकारी
बता दें कि इनके पास से जो पासपोर्ट मिला है उसके कवर पर यूरोपियन लिखा है. उस पर ईरानी मुहर लगी है. ये लोग बीते 8 जून को भारत आए हैं. मामले के बारे में एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि जिले में विदेशी नागरिक द्वारा ठगी का मामला प्रकाश में आया था. इसी के तहत पुलिस को विदेशी नागरिकों की मौजूदगी की सूचना दी गई. हिरासत में लिए गए विदेशी नागरिकों से गहन पूछताछ की गई. जिला पुलिस और आईबी ने हर पहलू पर जांच की. सब कुछ सही पाए जाने के बाद इन्हें रिहा कर दिया गया.

  • नालंदा: तालाब किनारे खेल रहे 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत https://t.co/kBo3mnqvNR

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:bh_au_03_hirasat_me_irani_vis_ byte_pkg_bh10003
एंकर :- औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र की पुलीस ने 4 ईरानी नागरिकों कों संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया और थाने लाकर उनसे पूछताछ की जा रही मामले में एसडीपीओ खुद कर रहा है जांच।


Body:v.o.1. गौरतलब है कि यात्रा क्रम में कामयारा, शहनाज,रहीम जडे, कथा फरिश्ता नाम किया विदेशी नागरिक शहर के महाराजगंज रोड में पहुंच जहां लोगों ने इधर-उधर घूमते देखा तो इसी सूचना पुलिस को दे दी। इनके पासपोर्ट मिला है उसके कवर पर यूरोपियन लिखा है। और ईरानी मुहर लगा हुआ है। भारत 8 जून को आए है।


Conclusion:v.o.2औरंगाबाद जिले के एसडीपीओ अनूप कुमार बताया कि विदेशी नागरिक द्वारा ठगी का मामला प्रकाश में आया था। इसी के तहत पुलिस को सूचना दी गई और चार विदेशी नागरिकों को गहन पूछताछ की गई जिसमें जिला पुलिस और आईबी हर पहलू पर जांच की गई उनका पासपोर्ट जप्त कर जांच की जा रही है। एसडीपीओ हर पहलू पर जांच कर चारों विदेशियों को बाइज्जत बरी किया गया। थाने में बॉन्ड भरा कर उन्हें विदेश जाने के लिए अनुमति दे दी गई।
वाईट :- अनूप कुमार -एसडीपीओ औरंगाबाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.