औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित खुले मैदान में दाउदनगर अनुमंडल के चार थानों द्वारा जब्त किये गये 3770 लीटर शराब का विनष्टिकरण किया गया. दरअसल, दाउदनगर अनुमंडल के थाने और औरंगाबाद अनुमंडल के रफीगंज समेत थानाक्षेत्र से पकड़े गए शराब को नष्ट किया गया.
जेसीबी से शराब को किया गया नष्ट
उत्पाद निरीक्षक कुमकुम कुमारी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद हैदर अली एवं उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की देखरेख में दाउदनगर अनुमंडल मैदान में गड्ढा खोदकर जेसीबी से शराब विनष्टीकरण किया गया.
कई क्षेत्रों से किया गया जब्त
कुमकुम कुमारी ने बताया कि दाउदनगर अनुमंडल के उपहारा, देवकुंड, दाउदनगर और हसपुरा थाना क्षेत्रों द्वारा जब्त किये गये शराब का विनष्टीकरण किया गया है. जिसमें 1987 लीटर देसी, 1675 लीटर विदेशी और 108 लीटर महुआ चुलाई शराब का विनष्टीकरण कराया गया है.
- जिले में समय-समय पर जब्त किए गए शराब को विनष्टीकरण किया जाता है, लेकिन ना ही शराब बेचने का धंधा कम हो रहा है और ना ही शराब पीने वालों की संख्या में कमी आ रही है.