औरंगाबाद: जिले में बीते 30 जुलाई को जिनौरिया स्थित इंडियन बैंक की शाखा से 64 लाख रूपये की लूट की गई थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने बुधवार को इस मामले में फरार चल रहे तीन लुटेरों को धर दबोचा है.
लूट के सामान बरामद
इस मामले में पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट के 3 लाख 74 हजार रूपये नकद, 2 स्कार्पियो, 2 बाइक, 1 जेसीबी और 3 मोबाइल जब्त किया है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि जोनल आईजी राकेश राठी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने इस मामले का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू किया. इसके साथ ही मामले का परत खुलता चला गया.
गया और झारखंड से हुई गिरफ्तारी
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि दो लुटेरों की गिरफ्तारी गया के इमामगंज थाना क्षेत्र और एक की झारखंड के रेहला से की गई है. उन्होंने कहा कि घटना में कुल 10 अपराधी शामिल थे. वहीं अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
औरंगाबाद: इंडियन बैंक लूट मामले में 3 गिरफ्तार, नकद और सामान बरामद - इंडियन बैंक लूट केस
औरंगाबाद जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने इंडियन बैंक लूट के मामले में फरार चल रहे तीन लुटेरों को धर दबोचा है. इन शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी गया और झारखंड से की गई है.
औरंगाबाद: जिले में बीते 30 जुलाई को जिनौरिया स्थित इंडियन बैंक की शाखा से 64 लाख रूपये की लूट की गई थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने बुधवार को इस मामले में फरार चल रहे तीन लुटेरों को धर दबोचा है.
लूट के सामान बरामद
इस मामले में पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट के 3 लाख 74 हजार रूपये नकद, 2 स्कार्पियो, 2 बाइक, 1 जेसीबी और 3 मोबाइल जब्त किया है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि जोनल आईजी राकेश राठी के निर्देश पर गठित एसआईटी ने इस मामले का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू किया. इसके साथ ही मामले का परत खुलता चला गया.
गया और झारखंड से हुई गिरफ्तारी
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि दो लुटेरों की गिरफ्तारी गया के इमामगंज थाना क्षेत्र और एक की झारखंड के रेहला से की गई है. उन्होंने कहा कि घटना में कुल 10 अपराधी शामिल थे. वहीं अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.