औरंगाबाद: जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो गांवों के बीच हुई हिंसक झड़प में 3 लोग घायल हो गए. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज और बतसपुर गांव का है. घायलों को तत्काल मदनपुर पीएचसी लाया गया. जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है.
सूचना पाकर दल बल के साथ एसडीपीओ और मदनपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. पूरा इलाका फिलहाल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
10 लोग गिरफ्तार
एसडीपीओ अनूप कुमार बताया कि दोनों पक्षों के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं उन्होंने गोलीबारी की घटना से इंकार किया और कहा कि मामले की फिलहाल जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.