औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल में आज से 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आगाज हो चुका है. जिसका उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने किया. ये आयोजन बिहार में पहली बार किया जा रहा है, जो कि 7 से 9 फरवरी तक चलेगा.
मौके पर अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा के अलावा जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, एसडीओ तनया सुल्तानिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी, स्काउट गाइड सचिव श्रीनिवास कुमार, फिल्म निर्देशक डॉ. धर्मवीर भारती, आयोजक समिति और विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर आनंद प्रकाश आदि उपस्थित रहे.
'सर्वांगीण विकास में कला का महत्वपूर्ण स्थान'
औरंगाबाद पहुंचे अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि बाल फिल्म महोत्सव के आयोजन से बच्चों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा संचार होगा. उन्होंने कहा कि उनके सर्वांगीण विकास में कला का महत्वपूर्ण स्थान है. ऐसे में बच्चे पर्दे पर वैसी फिल्मों को देखकर बहुत कुछ सीखेंगे.
सीरियल चंद्रकांता से हुए मशहूर
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित सीरियल चंद्रकांता में कुर सिंह के किरदार को जीवंत कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों जैसे द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, सरफरोश, लगान और फिल्म गंगाजल में अभिनय कर बिहार का सम्मान बढ़ाया.