औरंगाबाद: जिले में अपराधी क्राइम कंट्रोल के दावे को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस उसे रोकने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला रफीगंज थाना इलाके की है, जहां अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी से 2 लाख 72 हजार रुपये की लूटपाट की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: पटना में JDU प्रखंड अध्यक्ष पर जानलेवा हमला
कलेक्शन कर घर लौट रहे थे व्यवसायी
घटना रफीगंज थाना के ओवर ब्रिज के पास की है. जानकारी के मुताबिक गया जिले के वजीरगंज के कपड़ा व्यवसायी अखिलेश कुमार सिंह रंफीगज और कसमा से विभिन्न कपड़ा दुकानों से कलेक्शन कर 2 लाख 72 हजार रुपये लेकर गया जाने के लिए तिवारी बीघा बस स्टैंड पर बस पकड़ने जा रहे थे तभी अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: लखीसराय में बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या, शक के घेरे में पहली पत्नी
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
कपड़ा व्यवसायी ने घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी है. इस संबंध में रफीगंज स्टेशन आरपीएफ इंस्पेक्टर आरएन मुर्मो ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.