औरंगाबादः जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के बारूण रोड में दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार: 5 साल में सड़क हादसों में गई 30292 लोगों की जान, तेज रफ्तार और अनट्रेंड ड्राइवर बड़ी वजह
आमने-सामने से हुई टक्कर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दाउदनगर-बारुण रोड स्थित चौरम पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगाों ने पांच लोगों को आनन-फानन में दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन अन्य घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः पटना: ओवरटेक के दौरान यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल
इनकी हुई मौत
मृतकों में दाउदनगर के अमृत बिगहा निवासी 25 वर्षीय चंद्रमा पासवान एवं तरारी कुर्बान बीघा निवासी 30 वर्षीय शंकर पासवान शामिल हैं. घायल होने वाले लोगों में तरारी कुर्बान बीघा निवासी लाल बाबू, अजीत कुमार तथा अमृत बिगहा निवासी बाल लखंदर शामिल है.