औरंगाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 7 हो गई है. इन 7 मरीजों में से 2 मरीज जम्होर से मिले हैं. नए मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए 17 गांव को सील कर दिया.
बता दें कि जिला प्रशासन ने 17 गांव को सील कर प्रतिबंधित बोर्ड लगा दिया है. साथ ही साथ ग्रामीणों को घर से निकलने के लिए पाबंदी लगा दी गई है. इन गांवों में सेनेटाइजिंग और डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. जिन लोगों में सर्वे के दौरान सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण दिख रहे हैं उन लोगों को आइसोलेशन सेंटर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.
राहत और सेनेटाइजिंग में पहुंचा रहे मदद
इन गांवों के लोगों को राहत पहुंचाने और सेनेटाइजिंग के काम में जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार सिंह, अंचलाधिकारी प्रेम कुमार, थाना प्रभारी जम्होर शमीम अहमद, प्रभारी स्वास्थ्य नागेंद्र शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक रवि प्रकाश सहित कई कर्मी सहयोग कर रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी जिले के लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.