औरंगाबाद: अंबा थाना क्षेत्र के एनएच 139 के 52 डी के पास एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया.
तीन की हालत गंभीर
पुलिस ने सभी घायलों को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सभी का इलाज जारी है. हालांकि, तीन की हालत को चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया है.
सासाराम से झारखंड के गढ़वा जा रही थी बस
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को घायलों के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
घटना के बारे में बताया जाता है कि बस सासाराम से झारखंड के गढ़वा जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में ही बस की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से हो गई.