ETV Bharat / state

बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम बड़हरा के प्रांगण में मजदूर संघ की हुई बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा - Labor union meeting held in Bhojpur

बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम बड़हरा के प्रांगण में मजदूर संघ की ओर से एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में न्यूनतम मजदूरी दर और मजदूरों के भविष्य निधि रकम की कटौती को लेकर बातचीत की गई.

workers union meeting in Bihar State Food Corporation godown Barhra in bhojpur
workers union meeting in Bihar State Food Corporation godown Barhra in bhojpur
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:55 PM IST

भोजपुर: जिले के बड़हरा प्रखंड परिसर स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम बड़हरा के प्रांगण में मजदूर संघ की ओर से एक आम सभा का आयोजन किया. इस आम सभा में जिले के अलग-अलग गोदामों से आए हुए लोडिंग और अनलोडिंग मजदूरों ने बैठक की. जहां न्यूनतम मजदूरी दर और मजदूरों के भविष्य निधि रकम की कटौती को लेकर बातचीत की गई.

"बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग ने 2017 से अक्टूबर 2020 तक न्यूनतम मजदूरी का पुनरीक्षण दर लागू कर दिया है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज तक इतने दिनों से प्रबंध निदेशक से बातचीत होने के बाद भी मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी दर लागू नहीं हो सका है. इसके साथ ही यूनियन और प्रबंधन से समझौता होने के बाद भी निगम की ओर से नियुक्त ठेकेदार मजदूरों के भविष्य निधि रकम की कटौती उनके खाते में जमा नहीं करवा रहे हैं."- राम दयाल सिंह, महामंत्री, यूनियन लीड फूड एंड एलाइड वर्कर्स

workers union meeting in Bihar State Food Corporation godown Barhra in bhojpur
बैठक में उपस्थित मजदूर संघ के नेता

निगम के अधिकारी पर काम नहीं करने आरोप
इसके अलावा यूनियन के नेताओं ने निगम के अधिकारियों पर इस संबंध में काम नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर विभाग यूनियन से बातचीत कर मजदूरों की बात नहीं मानता है तो किसी भी दिन काम को बंद कर दिया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी भोजपुर जिलाधिकारी और राज्य खाद्य निगम भोजपुर की होगी.

भोजपुर: जिले के बड़हरा प्रखंड परिसर स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम गोदाम बड़हरा के प्रांगण में मजदूर संघ की ओर से एक आम सभा का आयोजन किया. इस आम सभा में जिले के अलग-अलग गोदामों से आए हुए लोडिंग और अनलोडिंग मजदूरों ने बैठक की. जहां न्यूनतम मजदूरी दर और मजदूरों के भविष्य निधि रकम की कटौती को लेकर बातचीत की गई.

"बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग ने 2017 से अक्टूबर 2020 तक न्यूनतम मजदूरी का पुनरीक्षण दर लागू कर दिया है. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज तक इतने दिनों से प्रबंध निदेशक से बातचीत होने के बाद भी मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी दर लागू नहीं हो सका है. इसके साथ ही यूनियन और प्रबंधन से समझौता होने के बाद भी निगम की ओर से नियुक्त ठेकेदार मजदूरों के भविष्य निधि रकम की कटौती उनके खाते में जमा नहीं करवा रहे हैं."- राम दयाल सिंह, महामंत्री, यूनियन लीड फूड एंड एलाइड वर्कर्स

workers union meeting in Bihar State Food Corporation godown Barhra in bhojpur
बैठक में उपस्थित मजदूर संघ के नेता

निगम के अधिकारी पर काम नहीं करने आरोप
इसके अलावा यूनियन के नेताओं ने निगम के अधिकारियों पर इस संबंध में काम नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर विभाग यूनियन से बातचीत कर मजदूरों की बात नहीं मानता है तो किसी भी दिन काम को बंद कर दिया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी भोजपुर जिलाधिकारी और राज्य खाद्य निगम भोजपुर की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.