भोजपुरः शहर के टाउन थाना क्षेत्र आनंदनगर के पास एक महिला को गोली लग गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की मां को जबड़े में गोली लगी है. घायल को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
पुलिस पर चलाई गोली
घटना कैसे हुई इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक टाउन थाना की क्रॉस मोबाइल की टीम अपराधी छोटू मिश्रा को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची थी. इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद जवाबी कार्ययवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो छोटू मिश्रा के मां को लग गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी पंकज रावत मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है.