भोजपुर: बिहार के भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर जारी (Road Accident In Bhojpur) है. जिले में रोजाना कहीं ना कहीं रोड एक्सीडेंट में कोई घायल हो जा रहा है तो कोई गंभीर रूप से जख्मी हो जा रहा है. ताजा मामला में आज सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसका पति गंभीर रूप से हादसे में जख्मी हो गया. घटना से नाराज लोगों ने मौके पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
ये भी पढ़ें- कटिहार: नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत : घटना आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा के फूंहा-मखदूमपुर गांव के पास की है. मृतका का नाम बड़हरा के बबुरा गांव निवासी बिहारी बैठा की 50 वर्षीय पत्नी रुक्मिना देवी बताई जा रही हैं. जो अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर आरा से बबुरा जा रही थी. तभी एक ट्रक ड्राइवर की गलती की वजह से उनका बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फिसल गया. जिससे बाइक पर बैठी महिला गिर गई. तभी पीछे से आ रहे एक बालू लदे ट्रक ने महिला को रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
नाराज लोगों ने सड़क किया जाम : महिला का पति भी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आगजनी कर फोरलेन को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और फोरलेन की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करने लगे. काफी देर तक चले सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंची बड़हरा पुलिस के समझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.