ETV Bharat / state

Bhojpur Crime: डायन बताकर विधवा महिला की खंभे से बांधकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO - भोजपुर न्यूज

बिहार के आरा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां एक विधवा महिला को डायन बताकर उसके पड़ोसियों ने खंभे से बांधकर पिटाई की. घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस हरकत में आई है.

डायन बताकर विधवा महिला की खंभे से बांधाकर पिटाई
डायन बताकर विधवा महिला की खंभे से बांधाकर पिटाई
author img

By

Published : May 27, 2023, 12:12 PM IST

आराः बिहार के आरा में बिजली के पोल से बांधकर एक बुजुर्ग विधवा महिला की जमकर पिटाई की गई. महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने उसके साथ ये बुरा व्यवहार किया है. मामला जिले के सहार थाना क्षेत्र गांव का है. घटना एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो गुरुवार 25 मई का बताया जा रहा है.

ये भी पढे़ंः Bhojpur News: डायन का आरोप लगाकर महिला की हत्या का प्रयास, धारदार हथियार से किया वार

112 पुलिस टीम ने की महिला को छुड़ायाः बताया जा रहा है कि आरोपी पड़ोसी ने अपने घर के सदस्यों की बीमारी के पीछे विधवा बुजुर्ग महिला को जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद उसे रस्सी से पोल में बांध दिए और खूब पिटाई की. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की 112 टीम को गांव में आते देख वृद्ध महिला को खंभे से खोल दिया गया. पीड़ित के अनुसार स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ कर थाना ले जाने के प्रयास किया गया लेकिन आरोपियों के परिवार की महिला सदस्यों ने जबरन पुलिस को वापस करा दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस मामले में पीड़ित महिला के पुत्र आलोक कुमार ने गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सहार थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला को बिजली के खंभे में बांधे जाने के दौरान किसी ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं इस मामले में फोन पर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

"एक बुजुर्ग महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के बेटे ने मामला दर्ज कराया है. पूरी घटना की छानबीन के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी"- शिवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष

आराः बिहार के आरा में बिजली के पोल से बांधकर एक बुजुर्ग विधवा महिला की जमकर पिटाई की गई. महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने उसके साथ ये बुरा व्यवहार किया है. मामला जिले के सहार थाना क्षेत्र गांव का है. घटना एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो गुरुवार 25 मई का बताया जा रहा है.

ये भी पढे़ंः Bhojpur News: डायन का आरोप लगाकर महिला की हत्या का प्रयास, धारदार हथियार से किया वार

112 पुलिस टीम ने की महिला को छुड़ायाः बताया जा रहा है कि आरोपी पड़ोसी ने अपने घर के सदस्यों की बीमारी के पीछे विधवा बुजुर्ग महिला को जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद उसे रस्सी से पोल में बांध दिए और खूब पिटाई की. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की 112 टीम को गांव में आते देख वृद्ध महिला को खंभे से खोल दिया गया. पीड़ित के अनुसार स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ कर थाना ले जाने के प्रयास किया गया लेकिन आरोपियों के परिवार की महिला सदस्यों ने जबरन पुलिस को वापस करा दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस मामले में पीड़ित महिला के पुत्र आलोक कुमार ने गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ सहार थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला को बिजली के खंभे में बांधे जाने के दौरान किसी ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया था, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं इस मामले में फोन पर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

"एक बुजुर्ग महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के बेटे ने मामला दर्ज कराया है. पूरी घटना की छानबीन के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी"- शिवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.