भोजपुर: बिहार के भोजपुर में बुधवार यानी 28 दिसम्बर को आरा नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद का (Voting For Post Of Mayor Of Arrah Municipal Corporation On December 28) मतदान है. चुनावी रण में वैसे तो मेयर पद के लिए दो दर्जन से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन अंतिम समय में वोटरों के बीच सिर्फ दो ही प्रत्याशियों के नाम की चर्चा शहर में हो रही है. जिसमें एक तरफ मुसलमान समुदाय से आने वाली आरजू खातून हैं. जबकि दूसरी व्यवसायी वर्ग से आने वाली इंदु देवी हैं. आरा नगर निगम के महापौर और उप महापौर सीट सामान्य महिला आरक्षित है. जिसको लेकर इस सीट पर महिलाएं एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं.
ये भी पढे़ं- बिहार नगर निकाय चुनाव की वोटिंग कल, 6194826 मतदाता करेंगे 11127 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला
आरा नगर निगम के मेयर पद का चुनाव : आरा नगर निगम के महापौर सीट की बात करें तो यहां लड़ाई सीधे दो प्रत्याशियों में नजर आ रही है. जहां एक खास समुदाय से आने वाली नगर निगम की पूर्व उप मेयर और वर्तमान में मेयर प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही आरजू खातून हैं. उनकी भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष की पत्नी इंदु देवी के साथ सीधा मुकाबला है. वोटरों में फिलहाल ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. जबकि उपमेयर की बात करें तो पूनम देवी और सलमा बेगम के बीच सीधा मुकाबला है. जिससे उपमहापौर पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है.
28 दिसंबर को मेयर पद का चुनाव : नगर निकाय चुनाव में राजनीति के कई धुरंधरों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. क्योंकि जेडीयू एमलसी राधा चरण साह की भावह नीलम देवी मेयर पद के मैदान में हैं. जबकि जिले के तरारी विधानसभा के माले विधायक सुदामा प्रसाद की पत्नी शोभा देवी भी ताल ठोक रही हैं. राजनीतिक पार्टियों के धुरंधर के घर से मेयर और उप मेयर की प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक कर अपनी जीत का दावा कर रही हैं. आपको बता दें कि कल होने वाले नगर निगम चुनाव में कुल 45 वार्ड है. जहां मेयर पद के लिए 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि उपमेयर पद के 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में लड़ रहे हैं. वहीं, 45 वार्ड में महिला, पुरुष मिलाकर 2 लाख 33 हजार 725 मतदाता कल मतदान कर इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
28 दिसंबर को BMC चुनाव के दूसरे फेज का मतदान : गौरतलब है कि बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Council Election) की कल यानी 28 दिसंबर को वोटिंग है. जिसके लिए बिहार राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से स्वच्छ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जिला अधिकारी को भी पत्र जारी कर दिया गया है. मतदान के दिन मतदान क्षेत्र में अवकाश निर्धारित किया गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को चुनाव कराने के लिए सभी सामग्री और ईवीएम को बांकीपुर गर्ल्स स्कूल से रवाना किया गया है.