भोजपुर: जिले के पीरो में लाॅकडाउन का सही से पालन नहीं हो रहा है. जांच अभियान के बावजूद लोग अभी भी बिना मास्क के घूम रहे हैं. टेम्पो वालों की मनमानी चरम पर है. बिना मास्क के और निर्धारित संख्या से अधिक यात्री बैठाकर वाहन का परिचालन किया जा रहा है.
बाजार में लोगों की भीड़
बाजार में खरीदारों की भीड़ जुट रही है. जिससे लगता ही नहीं है कि पीरो में लाॅकडाउन है. यहां किराना की दुकानें देर रात तक भी खुली रह रही है. बाजार में फल के अनगिनत दुकान और ठेला लगी हुई है. जिससे यहां भीड़ जुट रही है. पिछले लाॅकडाउन में यहां पुलिस पूरे दिन गश्ती कर लोगों को हिदायत देती थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है.
गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन
शाम 6 बजे के बाद भी दुकान बंद है या खुला है, यह कोई पूछने वाला नहीं है. गाइडलाइन में बताया गया है कि जरूरी सामानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेंगी. यहां उसका भी पूरी तरह पालन नहीं हो रहा है. हालात यह है कि दुकानों के सामने बैठकर ग्राहकों के आने का इंतजार करते दुकानदारों को देखा जा सकता है.
लोगों से वसूला जा रहा जुर्माना
कुछ वाहन चालकों का चालान काटकर और बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूली कर इतीश्री कर लिया जा रहा है. यह हाल पीरो ही नहीं हसनबाजार, अगिआंव बाजार और जितौरा में भी है. बाजार क्षेत्र की भीड़ कम नहीं हो रही है. वहीं पीरो पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 4 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला है.