भोजपुर(पीरो): जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, जनता ने भी अपनी अपनी मांगों को लेकर वोट करने का मन बना लिया है. इसी कड़ी में गोखुल टोला के ग्रामीणों ने गांव में ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का ऐलान किया है. ग्रामीणों ने गांव के रास्ते पर बैनर लगाकर रविवार को प्रदर्शन किया.
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों विधायक रामविशुन सिंह लोहिया ने सड़क बनाए जाने को लेकर अनुशंसा किया था. लेकिन कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई. कच्ची सड़क पर कीचड़ और जलजमाव की समस्या है. बारिश के दिनों में इस रास्ते से होकर लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.
झूठे वादे कर लेते हैं वोट-ग्रामीण
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय लाल चौधरी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि 25 सालों से इस गांव में रास्ते की मांग की जा रही है. चुनाव के समय यहां आने वाले उम्मीदवार रास्ता बनवाने का आश्वासन देकर वोट ले लेते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब कुछ भूल जाते हैं. इसीलिए हम सभी ग्रामीणों ने इस बार मन बनाया है कि जो विकास करेगा हम उसे ही वोट देंगे.