भोजपुर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. हालांकि, पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को कौशिक दुलारपुर गांव में शराब की सूचना मिली थी. जिसके बाद दल-बल के साथ पुलिसकर्मी छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कुछ ग्रामीण महिलाओं को हिरासत में लिया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: रामचंद्र पासवान के निधन की वजह से LJP ने इस साल नहीं मनाई मकर संक्रांति
सभी पुलिसर्मियों का इलाज जारी
पथराव होने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकले. करीब एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है.