भोजपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून पूर्ण रुप से लागू है. इसके बावजूद जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आ रहा है. जबकि शराब की लगातार तस्करी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र खवासपुर ओपी से शराब से जुड़ी कुछ ऐसी ही तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी चर्चा अब काफी जोरशोर से हो रही है.
ये भी पढ़ें- देख लीजिए नीतीश जी.. जमुई में तो डिजिटल तराजू पर तौलकर शराब बेची जा रही है
शराब तस्करी का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो खवासपुर ओपी क्षेत्र के जानकी बाजार के समीप कल रात की बताई जा रही है. जहां वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति राज्य की सीमा पार से विदेशी शराब की खेफ ला रहा है. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ा गया है. वायरल वीडियो में स्थानीय ग्रामीण शराब माफिया से पुछ भी रहे हैं कि इन शराब की खेप को वो कहां से ला रहा है और उसे पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है. जहां शराब माफिया द्वारा कहा जा रहा है कि उसकी पुलिस के साथ सांठगांठ है और उसके बदले में वो स्थानीय थाना के प्रभारी को पैसा भी देता है.
ग्रामीणों ने तस्कर को रंगे हाथ पकड़ा: वीडियो में पकड़ा गया युवक बता रहा है कि वो एक लाख का शराब और बियर को लेकर चार साथियों के साथ उतर प्रदेश से बॉर्डर पार कर बिहार के भोजपुर जिला में आ रहा है. जिसको ग्रामीणों ने शराब के खेप के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. जबकि मौके से उसके अन्य तीन शराब तस्कर साथी फरार हो गए. हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो के मामले में भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि इस वायरल वीडियो और मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. अगर वीडियो सही पाया जाता है तो दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल शराब की बेधड़क तस्करी की तस्वीर वायरल होने के बाद जिले में इसकी चर्चा काफी तेजी हो रही है.
ये भी पढ़ें- शेखपुरा में बार बालाओं के ठुमके पर शराब पार्टी, देखें वीडियो