भोजपुर: जिले के बड़हरा प्रखंड अर्न्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनीछपरा में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू किया गया. इसका उद्देश्य परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी को बढ़ाने का है. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया.
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य पुरुष नसबंदी के बारे में समाज में जागरुकता लाना और इसके लिए पुरुषों को प्रेरित करना है. नवदंपतीयों और अपना परिवार पूरा कर चुके दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करना है.
लोगों को परिवार कल्याण पर देना चाहिए ध्यान
इसके अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि पुरुष नसबंदी बिल्कुल सुरक्षित प्रक्रिया है. पुरुष नसबंदी से किसी भी प्रकार की शारीरिक और यौन दुर्बलता नहीं होती है. कोई दूरगामी स्वास्थ्य जटिलताएं भी नहीं होती है. इसलिए परिवार कल्याण पर लोगों को ध्यान देना चाहिए, जिससे कि जनसंख्या वृद्धि पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सके.