भोजपुरः देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. पूरा देश लॉकडाउन है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कर्फ्यू जैसी स्थिति है. ऐसे में बड़हरा प्रखंड के बभनगांवा पंचायत के उपसरपंच ने एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत वे खुद ही क्षेत्र में सैनेटाइजेशन और फॉगिंग कर रहे हैं. साथ ही वे जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं.
क्षेत्र में लोग कर रहे सराहना
उपसरपंच अश्वनी कुमार पिंटू इसके अलावा सोशल मीडिया पर गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. समाज हित के लिए उनके प्रयासों की लोग सराहना कर रहे हैं.
जागरुकता ही बचाव
उपसरपंच ने बताया कि इस बीमारी का इलाज अभी नहीं खोजा जा सका है. ऐसे में जागरुकता है इससे हमें बचा सकता है. उन्होंने बताया कि सोडियम हाइड्रोक्लोराईड का छिड़काव कर गांव को सेनेटाइज कर रहा हूं. साथ ही गांव में लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बता रहा हूं..