भोजपुरः बिहार के आरा में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (Union Minister RK Singh in Arrah) ने रमना मैदान के जीर्णोद्धार और सौन्दरिकर्ण कार्य का शिलान्यास किया. आरके सिंह पटना के गांधी मैदान के तर्ज पर आरा के वीर कुंवर सिंह (रमना) मैदान को विकसित करने की दिशा काम करने का फैसला किया है. जिसकी शुरुआत मंत्री ने कर दी है. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सारण कांड पर कहा कि बिहार में अपराध बढ़ गया है. आए दिन हत्याएं हो रही है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'RJD बताये झारखंड में पिछड़ों को आरक्षण दिये बिना क्यों हुए पंचायत चुनाव?- सुशील मोदी
सौंदर्यीकरण कार्य का शुभांरभः केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने वीर कुंवर सिंह (रमना) मैदान का जीर्णोद्धार और उसके सौंदर्यीकरण कार्य का शुभांरभ किया. उन्होंने इसकी नींव रखी और विधिवत तरीके से शिलान्यास भी किया. मैदान का सौंदर्यीकरण का जिम्मा एनटीपीसी के जिम्मे है, जो सीएसआर फंड से काम करेगी. इस मैदान को खूबसूरत ढंग से सजाने और लोगों की मूलभूत सुविधाओं से लैस करने के लिए कुल 12 करोड़ 22 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
एनटीपीसी करेगा सहयोगः मैदान के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के शुभारंभ को लेकर एनटीपीसी की ओर से भव्य शिलान्यास कार्यक्रम किया गया था. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के साथ बीजेपी विधान परिषद बीजेपी विधायक और बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह रमना मैदान का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना आरा के सतत विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. मैदान के चारों तरफ हरी घास, खूबसूरत लाइटिंग, मोरम रनिंग ट्रेक, लाइट युक्त वार्निंग ट्रैक, ओपन एयर जिम सहित बच्चों के खेलने का नियत स्थान और कई मूलभूत सुविधाएं रहेंगी.
12 करोड़ से अधिक की लागतः इस विकास योजना को धरातल पर उतारने में एनटीपीसी का बड़ा सहयोग है. 12 करोड़ 12 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. एक साल के अंदर ही पूरा कर आम लोगों के लिए सौंप दी जाएगी. जबकि केंद्रीय मंत्री ने आम लोगों से भी विकास की योजनाओं में अपना सुझाव देने का अनुरोध किया, ताकि शहर और जिले का विकास पूर्ण रूप से हो सकें.
"वीर कुंवर सिंह रमना मैदान का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा, इसमें कई सारी सुविधाएं होंगी. इसके लिए 12 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. जरूरत होनें पर और भी खर्च होंगे. बिहार में और विकास कार्य होने हैं." -आरके सिंह, केंद्रीय उर्जा मंत्री