भोजपुर: बिहार के आरा में लागातरा दो दिन में दो घटनाएं ऐसी घटी है, जिसमें पुलिस के क्रूर व्यवहार साफ झलक रहा है. पहले जेल गेट पर पीटकर सिपाही ने एक बुजुर्ग के रीढ़ की हड्डी तोड़ दिया और अब आज रविवार को पुलिस ने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दो सहोदर भाइयों को जिंदगी और मौत के मुंह पर खड़ा (Two Youths Injured By Police Vehicle In Arrah) कर दी.
यह भी पढ़ें: गया में ऑपरेशन विमुक्ति: शराब तस्करी के खिलाफ अभियान, हजारों लीटर जावा महुआ नष्ट
पुलिस वाहन ने बाइक में मारी टक्कर: दरअसल, आरा में शराब कारोबारी के शक में पुलिस बाइक सवार भाइयों का पीछा कर रही थी. पीछा करते हुए पुलिस वाहन ने बाइक में टक्कर भी मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइक सवार काफी दूर तक घसीटते चले गए. घटना आरा-बक्सर NH पर गजराजगंज ओपी के बीबीगंज पेट्रोल पंप के पास की है.
पनीर लेकर बाइक से घर जा रहे थे युवक: दोनों घायल शाहपुर के हरिहरपुर निवासी सहोदर भाई बताये जा रहे हैं, जो पनीर लेकर घर जा रहे थे. घटना के बाद उसी गश्ती गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी दोनों घायलों को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों बाइक सवारों का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद घायलों के परिजन पुलिस प्रशासन से खासे नाराज हैं. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल में गजराजगंज ओपी पुलिस सहित तीन थानों की पुलिस पहुंच गई.
शराब कारोबारी समझकर बाइक में ठोकर मारी: एक जख्मी युवक ने बताया कि पुलिस ने उन्हें शराब कारोबारी समझ पहले पीछा किया और फिर उन्हें पकड़ने के लिए जानबूझकर उनकी गाड़ी में ठोकर मार दी. जख्मियों के मुताबिक वो रोजाना शाहपुर के हरिहरपुर से पनीर लाकर आरा के पकड़ी चौक में बेचते है और आज भी वो पनीर लेकर हरिहरपुर से आरा आ रहे थे, तभी ये घटना घटी. इधर, सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे गजराजगंज ओपी प्रभारी चंदन कुमार ने भी उनके ओपी की गश्ती गाड़ी से घटना होने की बात कबूलते हुए घायलों के परिजन के आवेदन के बाद दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही है.
"जेल गेट पर बुजुर्ग के साथ मारपीट मामले में एक टीम बना कर जांच करने का आदेश दिया गया है. आज पुलिस के गाड़ी से हुई दुर्घटना की भी जांच की जा रही है. अगर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की गलती होगी तो जो कार्रवाई होनी है, वो अवश्य की जाएगी" - प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर