भोजपुर (आरा): बिहार के भोजपुर में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसा गैंगवार देखने को मिला है. भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर दियारा के कमालुद्दीन चक बालू घाट पर एक बार फिर बालू माफिया की बंदूकें गरजीं है. यहां बालू के अवैध खनन के लिए दोनों गिरोहों ने जमकर गोलीबारी (Firing on sand ghat in bhojpur) की. जिसमें बैंक कर्मी सहित दो लोगों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video of bhojpur firing) हो रहा है.
ये भी पढ़ें : VIDEO: लाल बालू का काला खेल, पुलिस के जाते ही रात के अंधेरों में सैकड़ों नावों से ऐसे होती है लूट
दरअसल, कमालुद्दीन चक बालू घाट का टेंडर हुआ था. इसके बाद शुक्रवार को पूजा हो रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई. शुक्रवार दोपहर इस घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) भेज दिया गया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : आरा में छापामारी करने गई पुलिस टीम पर अवैध बालू कारोबारियों ने किया हमला, 6 पुलिस के जवान घायल
बताया जा रहा है कि बालू घाट की बंदोबस्ती के बाद घाट की पूजा करने के लिए घाट के मालिक और पार्टनर कमालुद्दीन चक दियारा पहुंचे थे. तभी उनपर अज्ञात लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाकी लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. अवैध बालू खनन और घाट पर वर्चस्व को लेकर घटी इस घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बदमाश आराम से फरार हो गए.
इस दौरान काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरा एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में कोईलवर थाना सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास सर्च अभियान चलाया. लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिल सका. दोनों मृतकों की पहचान आरा के नवादा थाना स्थित चंदवा इलाके के रामनगर हाउसिंग कॉलोनी निवासी संजीत कुमार और उत्तर प्रदेश के निवासी दुर्गेश शर्मा के रूप में हुई है. दुर्गेश गोल्ड लोन देने वाले एक निजी बैंक का मैनेजर बताया जा रहा है. फिलहाल घटना में शामिल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि घटना बालू के वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है.
पोस्टमॉर्टम के दौरान मौके पर मौजूद चश्मदीद दीपक सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग घाट की पूजा करने के लिए पहुंचे थे. तभी अवैध खनन में संलिप्त लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि काफी देर तक गोलियां चलतीं रहीं. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी मौके से फरार हो गए थे. वहीं पोस्टमॉर्टम कराने सदर अस्पताल पहुंची कोईलवर पुलिस ने भी बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी और दो लोगों की हत्या की पुष्टि की है.
नोट - ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें - अवैध बालू खनन मामले में बिहार के 2 IPS अधिकारियों की निलंबन अवधि 6 महीने बढ़ी
यह भी पढ़ें - सारण में ओवर लोडेड ट्रकों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 100 ट्रकों पर ठोंका 3 करोड़ का जुर्माना
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP