भोजपुर: सोमवार को भोजपुर एसपी विनय तिवारी का तबादला का ट्रांसफर (SP Vinay Tiwari transferred) पटना कर दिया गया है. इस तबादले को लेकर लेकर गृह विभाग की ओर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मद्य निषेध विभाग में भेजा गया है. संजय कुमार सिंह भोजपुर के नये एसपी (Bhojpur new SP Sanjay Kumar Singh) बनाये गये हैं. विनय तिवारी और संजय सिंह दोनों 2012 बैच के आईपीएस अफसर हैं. संजय सिंह लंबे समय से मद्य निषेध प्रभाव में अपराध और अनुसंधान की जिम्मेवारी संभाल रहे थे.
ये भी पढ़ें: भोजपुर के एसपी बने संजय सिंह, विनय तिवारी को मिली मद्यनिषेध एसपी की जिम्मेदारी
तबादले पर जिले में चर्चा: संजय सिंह को भोजपुर एसपी के साथ ही समादेष्टा अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. बता दें कि विनय तिवारी ने 14 जुलाई 2021 को भोजपुर के एसपी पदभार ग्रहण किया था. विनय तिवारी का भोजपुर में एक साल भी कार्यकाल नहीं पूरा हुआ था. इसके बावजूद सरकार ने उनका तबादला कर दिया. जिले में इसकी काफी चर्चा हो रही है.
मोबाइल और बाइक बरामदगी को लेकर चर्चा में रहे विनय तिवारी: भोजपुर जिले में चोरी गयी मोबाइल और बाइक बरामदगी के लिए एसपी विनय तिवारी को हमेशा याद किया जाएगा. एसपी विनय तिवारी के कार्यकाल में 7 चरण में चोरी की मोबाइल बरामद कर आम लोगों के बीच लौटाया गया था. इसके साथ ही चोरी की बाइक बरामद कर लोगों को लौटा. इसके साथ ही शहर में ट्रैफिक रूल में सुधार और जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर एसपी ने अथक प्रयास किया था. इसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी हासिल हुई थी. शहर में लगने वाली जाम को कंट्रोल किया गया था. शहर ट्रैफिक पोस्टों का निर्माण कराया गया था. इसके लिए भी से भोजपुर की जनता उन्हें याद करेगी.
ये भी पढ़ें: IPS सत्यप्रकाश बने दूसरी बार बांका के एसपी, संभाला कार्यभार
बात दें कि इससे पहले बालू के खेल में भोजपुर के तत्कालीन SP राकेश दुबे नप गये थे. अवैध बालू के खनन में संलिप्तता के आरोप में उनका तबादला कर दिया गया था. बाद में वे निलंबित भी हो गये थे. उसके बाद आईपीएस अधिकारी राकेश दुबे के पटना के दो आवासों समेत चार स्थानों पर आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offense Unit) ने छापा मारा था. झारखंड के देवघर के जसीडीह स्थित राकेश दुबे के घर पर भी छापेमारी की गई थी.
ये भी पढ़ें: बालू के खेल में 'नप' गए औरंगाबाद और भोजपुर के SP, मुख्यालय में किए गए पदस्थापित
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP