भोजपुर: सहार अरवल पुल पर अनियंत्रित स्कार्पियो ने तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक ग्रामीण घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए और स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, चालक जान बचाकर भाग निकला.
दरअसल सहार थाना के सहार टोला निवासी वीरेन्द्र चौधरी, गंगा विष्णु चौधरी व गिरनी चौधरी तीनों पैदल पुल पारकर अरवल बालू घाट की ओर जा रहे थे. इस बीच आरा-अरवल मार्ग स्थित सहार अरवल पुल पर अनियंत्रित स्कार्पियो ने तीनों को रौंद दिया. इसके बाद इलाज के लिए सभी को सहार पीएचसी लाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल वीरेन्द्र चौधरी व गंगा विष्णु चौधरी को पटना और अरवल रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- अररिया: डिवाइडर से जा टकराई बाइक, एक की मौत, 2 घायल
ग्रामीणों से सड़क किया जाम
जिस स्कार्पियो गाड़ी से यह हादसा हुआ है, वह किसी कंपनी की बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद भीड़ के आक्रोश को देखकर चालक स्कार्पियो को पुल पर ही छोड़कर भाग निकला. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया और आरा-अरवल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सहार थानाध्यक्ष आनंद सिंह मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया.
ये भी पढ़ें- छपरा: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक और बोलेरो में मारी टक्कर, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
मुआवजे की मांग
आक्रोशित ग्रामीण मृतक के आश्रितों को मुआवजा और स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मृतकों में भोजपुर के सहार टोला निवासी बुटाई चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र चौधरी तथा सीता चौधरी का 60 वर्षीय पुत्र गंगा विष्णु चौधरी शामिल है. हादसे मेंं घायल गिरनी चौधरी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.