भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिला अंतर्गत चरपोखरी में आज हुई बारिश (Heavy Rainfall) के दौरान वज्रपात (Thunderstorm) से दो किशोरों की मौत हो गई. घटना चरपोखरी के कुमहैला गांव में घटी. वहीं, इस हादसे के दौरान मृतकों के साथ मौजूद दो किशोर बाल-बाल बच गए. मृतकों के नाम अमन पाल और गुड्डू कुमार बताये जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा
घटना के वक्त मौजूद एक किशोर के मुताबिक कुमहैला गांव के हिमांशु, बिट्टू, अमन और गुड्डू बधार में मवेशी चरा रहे थे. उसी दौरान अचानक तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी. बारिश से बचने के लिए चारों किशोर एक पेड़ की ओर भागे तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अमन पाल और गुड्डू कुमार बुरी तरह झुलस गए.
इसके बाद बाल-बाल बचे दोनों किशोर किसी तरह से गांव पहुंचे और अपने घरवालों इसकी जानकारी दी. यह सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बच्चों को लेकर चरपोखरी सीएचसी पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा है.
बिजली गिरने पर क्या करें
- सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है.
- दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
- पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
- जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
- घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
- बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.