भोजपुर: बिहार सरकार ने पूरे राज्य में 16 अगस्त तक लॉकडाउन लगा रखा है. लेकिन जिले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. शहर में जाम की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है. वह भी ऐसे समय में जब पूरे बिहार में लॉकडाउन है.
बाहर निकलने पर रोक
लॉकडाउन में लोगों के बेवजह घरों से बाहर निकलने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा रखी है. वहीं अधिकांश लोग लॉकडाउन का गलत फायदा उठाकर संक्रमण को बढ़ावा देने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
ओवरब्रिज पर लंबा जाम
जिले के अस्पताल रोड, गोपाली चौक, महावीर टोला, शिवगंज, कतीरा सहित कई मार्ग जाम होने से जरूरी सेवाओं के लिए घरों से बाहर निकले लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है. कतीरा ओवरब्रिज पर लंबा जाम होने के कारण छोटे-बड़े वाहन घंटों फंसे रहे.
सड़क पर लोगों की भीड़
जाम के बीच सड़क के इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ देखी गई. वहीं वाहनों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए वाहनों पर सवार लोगों को देखा गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में कोरोना का लगातार संक्रमण इन लोगों के कारण ही बढ़ रहा है.