ETV Bharat / state

दो अलग-अलग थानों में दो बाइक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर में बड़हरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को केशोपुर सरैया मुख्य मार्ग पर केशवपुर गांव के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने नेकनामटोला गांव से बोरी में भरकर ला रहे शराब को जब्त किया.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:38 PM IST

भोजपुर(बड़हरा): बड़हरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को केशोपुर सरैया मुख्य मार्ग पर केशवपुर गांव के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने नेकनामटोला गांव से बोरी में भरकर ला रहे शराब को जब्त किया.

बोरे में भरकर ला रहा था अग्रेजी शराब
बोरे में 21 बोतल मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की और 8 पीएम शराब के 48 बोतल ट्रेटा पैक फ्रूटीनुमा (एक पेटी)180 एमएल विदेशी शराब जब्त किया. इसके साथ एक बजाज प्लैटिना बाइक के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि शराब कारोबारी नेकनामटोला गांव से शराब बजाज प्लेटिना बाइक से केशोपुर बिनटोला गांव में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे. तभी पुलिस ने छापेमारी की.

ये भी पढ़ें- झारखंड के वित्त मंत्री के बयान पर बिहार में सियासी घमासान तेज

पुलिस ने जब्त की बाइक
शराब कारोबारी बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनामटोला गांव निवासी सोमनाथ सिंह, केशवपुर बिनटोला निवासी टुनटुन कुमार चौधरी व सोनू कुमार चौधरी है. तीनों शराब कारोबारियों को पुलिस ने सीएचसी बड़हरा में कोरोना जांच कराया. वहीं कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने झोकीपुर पुल के समीप से एक सफेद रंग की अपाची बाइक पर लदे 192 बोतल 8 पीएम फ्रूटीनुमा टेट्रा पैक गश्ती के दौरान जब्त किया. पुलिस को देख बाइक सवार शराब कारोबारी शराब व बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने शराब व बाइक जब्त कर लिया.

भोजपुर(बड़हरा): बड़हरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को केशोपुर सरैया मुख्य मार्ग पर केशवपुर गांव के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने नेकनामटोला गांव से बोरी में भरकर ला रहे शराब को जब्त किया.

बोरे में भरकर ला रहा था अग्रेजी शराब
बोरे में 21 बोतल मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की और 8 पीएम शराब के 48 बोतल ट्रेटा पैक फ्रूटीनुमा (एक पेटी)180 एमएल विदेशी शराब जब्त किया. इसके साथ एक बजाज प्लैटिना बाइक के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि शराब कारोबारी नेकनामटोला गांव से शराब बजाज प्लेटिना बाइक से केशोपुर बिनटोला गांव में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे. तभी पुलिस ने छापेमारी की.

ये भी पढ़ें- झारखंड के वित्त मंत्री के बयान पर बिहार में सियासी घमासान तेज

पुलिस ने जब्त की बाइक
शराब कारोबारी बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनामटोला गांव निवासी सोमनाथ सिंह, केशवपुर बिनटोला निवासी टुनटुन कुमार चौधरी व सोनू कुमार चौधरी है. तीनों शराब कारोबारियों को पुलिस ने सीएचसी बड़हरा में कोरोना जांच कराया. वहीं कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने झोकीपुर पुल के समीप से एक सफेद रंग की अपाची बाइक पर लदे 192 बोतल 8 पीएम फ्रूटीनुमा टेट्रा पैक गश्ती के दौरान जब्त किया. पुलिस को देख बाइक सवार शराब कारोबारी शराब व बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने शराब व बाइक जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.