ETV Bharat / state

भोजपुर : चर्चित देह व्यापार मामले में अब तक 3 गिरफ्तार, विधायक के गिरेबां तक पहुंची जांच

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 1:08 PM IST

इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, अन्य आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसमें विधायक, शराब माफिया और एक अभियन्ता का नाम शामिल है.

कांन्सेप्ट इमेज

भोजपुर: शहर के चर्चित देह व्यापार मामले में हर रोज एक नया मोड़ आ रहा है. जिले के दबंग विधायक का नाम इस कांड में जुड़ने के बाद यह मामला अब हाईप्रेफाइल हो गया है.

क्या है मामला
दरअसल, आरा टाउन थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को परिजनों ने एक 12 साल की लड़की से जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाया था. मामले में संचालिका अनिता देवी और उसके सहयोगी संजीत उर्फ छोटू को पकड़कर परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया था.

संवाददाता कृष्णवल्लभ की रिपोर्ट

बच्ची के साथ हुआ था दुष्कर्म
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी संचालिका और उसके सहयोगी ने एक महीना पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की बात कही. इस पूरे मामले पर पुलिस ने उसी दिन आरोपी अनीता और पीड़ित किशोरी का अलग-अलग स्वीकारोक्ति बयान लिया. इसमें नाबालिग के साथ विधायक शराब कारोबारी और इंजीनियर के द्वारा आरा से लेकर पटना तक में दुष्कर्म किए जाने की बात खुलकर सामने आयी.

विधायक पर लगा आरोप
मामला तब तूल पकड़ने लगा जब 20 जुलाई को पीड़िता का कोर्ट में 164 के तहत बयान कलमबद्ध किया गया. इसमें किशोरी ने किसी विधायक का नाम तो नहीं लिया लेकिन विधायक, इंजीनियर और शराब माफिया पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप जरूर लगाया.

तीन लोग गिरफ्तार
इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसमें विधायक, शराब माफिया और एक अभियन्ता का नाम शामिल है.
इस पूरे मामले में भोजपुर एसपी सुशील कुमार कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं, क्योंकि अब यह मामला हाई प्रोफाइल हो चुका है. पुलिस एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मामले में किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.

भोजपुर: शहर के चर्चित देह व्यापार मामले में हर रोज एक नया मोड़ आ रहा है. जिले के दबंग विधायक का नाम इस कांड में जुड़ने के बाद यह मामला अब हाईप्रेफाइल हो गया है.

क्या है मामला
दरअसल, आरा टाउन थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को परिजनों ने एक 12 साल की लड़की से जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाया था. मामले में संचालिका अनिता देवी और उसके सहयोगी संजीत उर्फ छोटू को पकड़कर परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया था.

संवाददाता कृष्णवल्लभ की रिपोर्ट

बच्ची के साथ हुआ था दुष्कर्म
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी संचालिका और उसके सहयोगी ने एक महीना पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की बात कही. इस पूरे मामले पर पुलिस ने उसी दिन आरोपी अनीता और पीड़ित किशोरी का अलग-अलग स्वीकारोक्ति बयान लिया. इसमें नाबालिग के साथ विधायक शराब कारोबारी और इंजीनियर के द्वारा आरा से लेकर पटना तक में दुष्कर्म किए जाने की बात खुलकर सामने आयी.

विधायक पर लगा आरोप
मामला तब तूल पकड़ने लगा जब 20 जुलाई को पीड़िता का कोर्ट में 164 के तहत बयान कलमबद्ध किया गया. इसमें किशोरी ने किसी विधायक का नाम तो नहीं लिया लेकिन विधायक, इंजीनियर और शराब माफिया पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप जरूर लगाया.

तीन लोग गिरफ्तार
इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसमें विधायक, शराब माफिया और एक अभियन्ता का नाम शामिल है.
इस पूरे मामले में भोजपुर एसपी सुशील कुमार कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं, क्योंकि अब यह मामला हाई प्रोफाइल हो चुका है. पुलिस एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मामले में किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा.

Intro:भोजपुर के चर्चित देह व्यापार मामले में हर रोज एक नया मोड़ आ रहा है। यह मामला उस समय हाय प्रोफाइल हो गया जब गिरफ्तार आरोपी और सूचक ने पटना के एक फ्लैट नंबर की चर्चा की दरअसल सूचक और आरोपी जिस फ्लैट नंबर की चर्चा कर रहे हैं वह भोजपुर के एक दबंग विधायक के फ्लैट की बात हो रही है ।इसके बाद से ही यह मामला हाई प्रोफाइल में तब्दील हो गया। और


Body: क्या है मामला-दरअसल आरा टाउन थाना क्षेत्र के कबीरगंज से 19 जुलाई को परिजनों ने 12 साल की लड़की से जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाकर संचालिका अनिता देवी एवं उसके सहयोगी संजीत उर्फ छोटू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गई।पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पूछताछ शुरू कर दी।पूछताछ के दौरान पीड़िता और उसके भाई ने एक महीना पहले किशोरी को बहला फुसला कर ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की बात कही। इस पूरे मामले पर पुलिस ने उसी दिन आरोपी अनीता और पीड़ित किशोरी का अलग-अलग स्वीकारोक्ति बयान लिया जिसमें नाबालिग के साथ विधायक शराब कारोबारी और इंजीनियर के द्वारा आरा से लेकर पटना तक में दुष्कर्म किए जाने की बात खुलकर सामने आयी।
मामला तब से तूल पकड़ने लगा जब 20 जुलाई को पीड़िता का कोर्ट में 164 के तहत बयान कलमबद्ध किया गया जिसमें किशोरी ने किसी विधायक का नाम तो नहीं लिया लेकिन विधायक, इंजीनियर और शराब माफिया पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप जरूर लगाया हालांकि अब इस पूरे मामले पर पुलिस का अगला कदम क्या होगा यह देखना बाकी है।



Conclusion:जहां एक ओर इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने महिला समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं अन्य आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस बात को लेकर पूरे भोजपुर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।हालांकि अभी भी कुछ गिरफ्तारियां बाकी हैं जिसमे विधायक,शराब माफिया और एक अभियन्ता के नाम शामिल हैं लेकिन ये तीनो की गिरफ्तारी हो पाएगी या फिर धीरे धीरे यह मामला भी किसी गुमनामी फाइलों में दबकर रह जायेगा ये वक्त की बात है।
क्या कहती है पुलिस- इस पूरे मामले में भोजपुर जिला कप्तान सुशील कुमार कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं क्यों कि इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस अपना हर एक कदम फूँक फूँक कर रख रही है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से लैह दिया है कि इस मामले में पुलिस किसी को भी नही बख्शने वाली है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.