भोजपुर: शहर में जाम की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन सड़क जाम होने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. शहर के अधिकांश मार्ग रोजाना जाम रह रहा है. लेकिन प्रशासन जाम से निजात दिलाने के बदले आंख मूंदे हुए खड़ी है.
मंगलवार को पूरे दिन आरा-पटना मुख्य मार्ग पर धनुपरा से धरहरा तक जाम लगा रहा. शहर के विभिन्न सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें नजर आई. शादी विवाह लग्न के कारण लोग बड़ी तादाद में खरीदारी करने निकल रहे हैं.
वहीं, शहर में संकरी रास्तों में अनियमित पार्किंग व ओवरटेक कर निकलने की जल्दी के कारण जाम लग जाता है. जिस कारण शहरवासी आये दिन लगे इस महाजाम परेशान रहते हैं. वहीं, प्रशासन प्रतिदिन लगते इस जाम को लेकर उदासीन रवैया अख्तियार किए हुए हैं. शहर के महादेवा रोड, गोपाली चौक, महावीर टोला सहित कई मार्ग जाम होने से जरूरी सेवाओं के लिए घरों से बाहर निकले लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है. आलम ये है कि लोग सुबह से जाम से फंसे-फंसे शाम को जाम से बाहर निकले.