ETV Bharat / state

भोजपुर: शहीद चंदन कुमार के परिजनों को डिप्टी सीएम ने 25 लाख का चेक सौंपा - India China border dispute

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शहीद चंदन कुमार के भोजपुर के पैतृक आवास पहुंचकर उनके परिजनों को 25 लाख रूपये का चेक सौंपा. डिप्टी सीएम ने कहा कि शहीदों की शहादत पर पूरे देश को गर्व है.

bhojpur
सुशील मोदी
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:27 PM IST

भोजपुर: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आरा के शहीद चंदन कुमार के पैतृक आवास पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद चंदन कुमार की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने शहीद के परिजनों को 25 लाख का चेक सौंपा. इससे पहले भी शहीद के परिजनों को 11 लाख का चेक दिया जा चुका है.

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद चंदन कुमार के गांव ज्ञानपुरा पहुंचकर सुशील मोदी ने उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. डिप्टी सीएम ने शहीद के पिता हृदयानंद सिंह व सैनिक भाई देवकुमार से बातचीत की. इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के जो 5 जवान शहीद हुये हैं, उन सभी के परिजनों से मिलकर उन्हें चेक सौंप चुका हूं. मैं शहीद चंदन के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव ज्ञानपुरा आया हूं.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी पहुंचे शहीद के घर

शहीद के परिजनों को सौंपा चेक
सुशील मोदी ने कहा कि चंदन कुमार बहादुरी के साथ चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हैं. पूरे बिहार को उन पर गर्व है. साथ ही उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से जो भी मांगें रखी गई हैं. उन सभी को बिहार सरकार की ओर से पूरा किया जाएगा. शहीद के बड़े भाई देव कुमार ने बताया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उनके परिवार से मिलने आये और संवेदना प्रकट की. साथ ही 25 लाख का चेक भी दिया है. इससे पहले भी 11 लाख का चेक सरकार की तरफ से दिया गया था.

bhojpur
शहीद के परिजनों से मुलाकात करते डिप्टी सीएम सुशील मोदी

शहीद के परिजनों की मांग
शहीद के भाई देव कुमार ने कहा कि हमने एक मांग पत्र सरकार को सौंप दिया है. इसमें हमने मुख्य सड़क से गांव तक सड़क का निर्माण, जहां शहीद चंदन खेलते थे उस खेल मैदान का नाम उनके नाम से करने और शहीद द्वार का निर्माण कराये जाने की मांग की है. साथ ही कहा कि हमारे गांव में भी विकास कार्य किये जाएं, जिससे हमारा इलाका डेवलप हो सके.

भोजपुर: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आरा के शहीद चंदन कुमार के पैतृक आवास पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद चंदन कुमार की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने शहीद के परिजनों को 25 लाख का चेक सौंपा. इससे पहले भी शहीद के परिजनों को 11 लाख का चेक दिया जा चुका है.

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद चंदन कुमार के गांव ज्ञानपुरा पहुंचकर सुशील मोदी ने उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. डिप्टी सीएम ने शहीद के पिता हृदयानंद सिंह व सैनिक भाई देवकुमार से बातचीत की. इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के जो 5 जवान शहीद हुये हैं, उन सभी के परिजनों से मिलकर उन्हें चेक सौंप चुका हूं. मैं शहीद चंदन के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव ज्ञानपुरा आया हूं.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी पहुंचे शहीद के घर

शहीद के परिजनों को सौंपा चेक
सुशील मोदी ने कहा कि चंदन कुमार बहादुरी के साथ चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हैं. पूरे बिहार को उन पर गर्व है. साथ ही उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से जो भी मांगें रखी गई हैं. उन सभी को बिहार सरकार की ओर से पूरा किया जाएगा. शहीद के बड़े भाई देव कुमार ने बताया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उनके परिवार से मिलने आये और संवेदना प्रकट की. साथ ही 25 लाख का चेक भी दिया है. इससे पहले भी 11 लाख का चेक सरकार की तरफ से दिया गया था.

bhojpur
शहीद के परिजनों से मुलाकात करते डिप्टी सीएम सुशील मोदी

शहीद के परिजनों की मांग
शहीद के भाई देव कुमार ने कहा कि हमने एक मांग पत्र सरकार को सौंप दिया है. इसमें हमने मुख्य सड़क से गांव तक सड़क का निर्माण, जहां शहीद चंदन खेलते थे उस खेल मैदान का नाम उनके नाम से करने और शहीद द्वार का निर्माण कराये जाने की मांग की है. साथ ही कहा कि हमारे गांव में भी विकास कार्य किये जाएं, जिससे हमारा इलाका डेवलप हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.