भोजपुरः बीते गुरुवार को दानापुर रेलखंड के कोईलवर स्टेशन पर ट्रेन डिरेल होने से बाल-बाल बची थी. जिसके बाद शुक्रवार को निरीक्षण के लिए आरा स्टेशन पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एल पी त्रिवेदी ने मामले की जांच का आदेश दिया और कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की होगी.
ये था मामला
बता दें कि कोइलवर स्टेशन पर मरम्मती का कार्य चल रहा था. इसी बीच 12362 मुंबई-आसनसोल सुपरफास्ट ट्रेन आ गई. जिसे देख वहां काम कर रहे कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सामान छोड़ सभी वहां से भाग खड़े हुए. जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से ड्रील मशीन और छोटा जनरेटर छतिग्रस्त हो गया था. इस घटना में ट्रेन डिरेल होने से बची थी.
ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ
हांलाकि मामले में ट्रेन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई. जिससे एक बड़ा बड़ा हादसा टल गया. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने मामले के जांच का आदेश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.