भोजपुर: श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए भोजपुर के सीआरपीएफ जवान के पैतृक गांव इसाढ़ी के देवटोला में सीआरपीएफ के डीजी एपी महेश्वरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. वहीं, शहीद के परिजनों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने दर्द को बयां किया.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शहीद के पिता राधामोहन सिंह ने कहा कि मेरे बेटे को शहीद हुए 5 दिन बीत गए हैं. लेकिन बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने हमारी सुध तक नहीं ली. ये बहुत अफसोस की बात है कि हमारा लड़का आज देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ और हमारे प्रदेश के मुखिया ने एक फोन तक नहीं किया. मेरा बेटा दो आतंकियों को मार कर देश के लिए शहीद हुआ है और हमें उस पर गर्व है. वहीं, पूरा देश गौरवान्वित है लेकिन हमारे मुखिया नीतीश कुमार अभी तक हमारा हाल जानने नहीं पहुंचे. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
पिता ने कहा कि उनके प्रदेश का लड़का शहीद हुआ है पर उन्हें यहां आना तो दूर एक फोन भी नहीं किया. वैसे भी हमें नीतीश सरकार से कोई उम्मीद भी नहीं है.
दो आतंकियों को मार शहीद हुआ बिहार का लाल
5 फरवरी को श्रीनगर में गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से जोड़ने वाले श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर लावेपोरा नारबल नाके पर स्कूटी से आए तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया. सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के सतर्क जवान भी तुरंत हरकत में आते हुए भाग रहे आतंकवादियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में भोजपुर के आरा के रहने वाले सीआरपीफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन शहीद हो गए. जानकारी मुताबिक, जवान ने दो आतंकवादियों को गोली मारी थी.
'पूरी की जाएगी शहीद के परिजनों की मांग'
सोमवार को भोजपुर शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि कम उम्र में उन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. बिहार सरकार के तरफ से जो उचित सम्मान मिलना चाहिए था, वो इन्हें अभी तो नहीं मिला.सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनके परिवार से मिलने नहीं आया, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दौरान तेजस्वी ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी. वहीं, उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी भी मौजूद रहे.